Best 5 Spoken English Youtube Channels in hindi 2023 | आसानी से इंग्लिश सीखे

Top 5 Spoken English Youtube Channels in Hindi 2023 : दोस्तों आज के समय में इंग्लिश सीखना बहुत ही जरुरीं हो गया है क्योकि लगभग सभी फ़ील्ड में इंग्लिश का चलन है चाहे वह आईटी सेक्टर हो, बिज़नेस करने के लिए हो, हाई एजुकेशन के लिए हो, ऑटो मोबाइल सेक्टर हो, सरकारी नौकरी हो आदि, यदि आपको इंग्लिश बोलना समझना अच्छे से आता हो तो यह आपके लिए एक प्लस पॉइंट है जो आपकी करियर ग्रोथ में काफ़ी मदद करता है

इंग्लिश भाषा लगभग सभी को सीखना चाहिए जिससे भविष्य में हमें फायदा मिल सके लेकिन अब बात आती है की इंग्लिश कहा से सीखे ? दोस्तों आज के समय में स्कूल में ही बच्चो को इंग्लिश सीखने पर जोर दिया जाता है लेकिन जो स्कूल और कॉलेज में इंग्लिश नहीं सिख पाए वो कैसे इंग्लिश सीखे ?

वैसे तो दोस्तों इंग्लिश सिखने के लिए बहुत से कोचिंग संस्थान सभी जगह मौजूद होते है। लेकिन बहुत सी बार समय और पैसे की कमी के चलते कोचिंग नहीं जा पाते है।

तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि हम यहाँ आपको Online Youtube Channels से Free में इंग्लिश सिखने के बारे में बताएंगे जिससे आप बिलकुल Free में इंग्लिश सिख सकते है बो भी बिलकुल फ्री में।

निचे हम आपको 5 सबसे बेस्ट Spoken English Youtube Channels in hindi के बारे बताएंगे। तो अंत तक इस आर्टिकल पर बने रहे। 

best-spoken-english-youtube-channels-in-hindi

 

Best Spoken English Youtube Channels In Hindi | ये है सबसे बेस्ट फ्री  स्पोकन इंग्लिश यूट्यूब चैनल्स

  1. English Connection 
  2. Spoken English Guru 
  3. Persona Institute for English 
  4. Serena Pathshala English 
  5. Learnex – English Lessons Through Hindi

नीचे अब इन चैनल्स के बारे में Details में जानते है 

English Connection | Best youtube channel to learn English Free in Hindi 

English Connection एक Best Spoken English Lerning Youtube Channel है इसके फाउंडर कंचन केशरी है और को-फाउंडर रुपेश केशरी है। इस  Youtube Channel के 12 मिलियन Subscribers है इस Youtube चैनल में आपको 2 तरह के कोर्स के Video की पूरी Playlist मिल जाएगी जिसमे पहला English Speaking Course और दूसरा Grammar Mastery Course है जिसमे आपको English Speking के साथ Grammar की भी जरुरी जानकारी मिलती है जिससे आप बेसिक से शुरुआत कर आसानी से English बोलना और समझना सिख सकते है।

 
 

Spoken English Guru

Spoken English Guru Youtube channel एक बेस्ट Spoken English Youtube Channel है इस Youtube Channel के 7 मिलियन Subscribers है इस चैनल में उपलब्ध Videos की मदद से आसानी से इंग्लिश सिख सकते है इस चैनल में आपको अनेक Playlist मिल जाती है।  जिसमे आपको Sentance tenses बनाना, Grammar, English Speaking, Subjest verb, Vocabulary, Infinities, Dout clearing Videos, English Conversation, Passive Voice, Practice Videos आदि के videos मिल जाते है जिससे आप English सिख सकते है।

 
 

Persona Institute for English

यह Youtube Channel 2018 में शुरू किया गया था Persona Institute for English Youtube channel एक बेस्ट English Learning Youtube channel है इसमें आप video देख कर बड़ी ही आसानी से English सीख सकते है इसमें आपको इंग्लिश सिखने के लिए Video की Playlist मिलती है और प्रैक्टिस वीडियो से भी आपको बहुत मदद मिलती है जिससे आपको बिलकुल शुरुआत से English सिखने में मदद मिलती है इसके 1.5 मिलियन से ज़्यादा Subscribers है।

 
 

Serena Pathshala English 

दोस्तों यदि आप किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे तो यह Serena Pathshala English youtube channel आपके लिए Best है क्योकि इस Channel पर आपको English सिखने के लिए Free Online Classes के साथ साथ Practice Videos भी मिलतें है इस Channel पर उपलब्ध Video की मदद से आप Starting से English सिख सकते है जिससे आपको English सिखने में आसानी होती है इसमें आपको English सिखने से Related सभी विषय पर Playlist मिल जाती है इस Channel पर 1 मिलियन से ज़्यादा Subscribers है।

 
 

Learnex – English Lessons Through Hindi 

Learnex – English Lessons Through Hindi एक Best Spoken English Youtube Channel है इस channel के video की मदद से आप Fluent English बोलना आसानी से सिख सकते है। इस Youtube Channel पर 5 मिलियन से ज्यादा Subscribers है इस Channel पर आपको एक से ज्यादा Teachers से सिखने को मिलता है। इस channel पर उपलब्ध Videos की playlist में आपको शुरू से English सिखने में मदद मिलती है

 
 

तो ये थे वह 5 Best Spoken English Youtube Channels जिनकी मदद से आप इंग्लिश बड़ी ही आसानी से बोलना और समझना सीख़ सकते है 

ये भी पढ़े – सबसे बेस्ट फोटो एडिट करने वाले ऐप्स 

Tips for Youtube Channels to Learn English in Hindi

  • सबसे पहले आप एक Best Spoken English Youtube Channels in hindi चुने उसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए Channels में से चुन सकते है
  • दोस्तों यदि आप जल्दी English सीखना चाहते है तो इन Youtube Channels के Video से सिखने के साथ साथ अपनी दैनिक बोलचाल में भी इसका प्रयोग करना चाहिए जिससे आपको English बोलने का अभ्यास होगा।
  • हमेशा ऐसे दोस्तों के संपर्क में रहे जो English में बातचीत करते हो क्योकि ऐसे लोगो के साथ रहने से आप जल्दी English सीख़ सकते है।
  • जब भी आप किसी से Massages या chat से बात करे तो कोशिश करे की English में बात करे। ऐसा करने से आराम से बात कर सकते है साथ ही आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी जिससे आपको फायदा मिलेगा।
  • नोट्स बनाये और प्रतिदिन एक नियत समय निर्धारित कर अभ्यास करे

Conclution

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आपने Best Spoken English Youtube Channels in hindi के बारे में जाना हमारे द्वारा बताये गए Youtube Channels की मदद से आप आसानी से English सीख़ सकते है। यहाँ हमने Details में उन channels के बारे में बताया है। जिससे आपको ज्यादा Research करने की आवश्यकता नहीं होगी। बस आपको Channels पर जाना है और सीखना चालू कर सकते है

हमने आपको कुछ Tips भी बताये है जिन्हे आपको Youtube Channels से English सीखते समय ध्यान में रखना है। यदि आपका कोई भी सबाल हो तो आप कभी भी कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

FAQs

क्या मैं यूट्यूब से स्पोकन इंग्लिश सीख सकता हूं?

जी बिलकुल यूट्यूब पर ऐसे बहुत से स्पोकन इंग्लिश यूट्यूब चैनल उपलब्ध है जैसे English Connection, Spoken English Guru, Persona Institute for English, Serena Pathshala English, Learnex - English Lessons Through Hindi, आदि जिससे स्पोकन इंग्लिश सीख सकते है

क्या यूट्यूब देखने से आपकी इंग्लिश में सुधार हो सकता है?

यूट्यूब चैनल पर इंग्लिश सिखने के वीडियो देखकर आप अपनी इंग्लिश में सुधार कर सकते है

डेली करंट अफेयर्स के लिए इंग्लिश में कौन सा यूट्यूब चैनल बेस्ट है?

डेली करंट अफेयर्स के लिए Serena Pathshala English youtube channel एक बेस्ट यूट्यूब चैनल है।

मैं फ्री में इंग्लिश बोलना कहां से सीख सकता हूं?

आप स्पोकन इंग्लिश यूट्यूब चैनल की मदद से फ्री में इंग्लिश सिख सकते है।

क्या यूट्यूब भाषा सीखने के लिए अच्छा है?

यूट्यूब पर आप किसी भी भाषा को सिख सकते है इस में आप वीडियो देख देख कर सिख सकते है बो भी फ्री में

 

Leave a Comment