Google Opinion Rewards se paise kaise kamaye 2023

नमस्कार दोस्तों,आज हम आपको बताएँगे की Google Opinion Rewards se Paise Kaise kamaye आज के समय में सभी ऑनलाइन  Extra Income करना चाहते है लेकिन सही जानकारी न होने के कारण यह संभव नहीं हो पाता है तो इसलिए आज हम आपको इस आर्टीकल के माध्यम से पूरी जानकारी बताएंगे की Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाये और इस के साथ साथ यह भी बताएंगे की Google Opinion Rewards App डाउनलोड कैसे करे और इसे कैसे यूज़ कर पैसे कमाए 

यह ऍप गूगल का ऍप है तो सीधी सी बात है यह ऍप फ्रॉड नहीं है इस ऍप को  यूज़ कर बहुत से लोग अच्छे पैसे कमा रहे है ऐसे ही आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी जानकारी के बारे में जानेगे की कैसे इसे यूज़ करे यह कैसे काम करती है | 

Google Opinion Rewards se paise kaise kamaye

आज के समय में सभी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है और बहुत सी एप्लीकेशन आज के समय में इंटरनेट पर मौजूद है जिससे लोग अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है लेकिन बहुत से लोगो को इनके बारे में जानकारी न होने के कारण वे पैसा नहीं कमा पाते हमारे इस आर्टिकल का यही उद्देश्य है की आप लोगो तक हम इसी प्रकार की सही जानकारी आप लोगो तक पहुँचाये तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानेंगे की गूगल कि इस एप्लीकेशन से कैसे पैसे कमाए जाते है आप हमारे इस आर्टिकल को पूर्ण अंत तक पढ़े ताकि आपको सभी जानकारी पूरी तरह से मिल पाए | 

यह भी पड़े –

 

Google Opinion Rewards क्या है ?


यह गूगल की एक एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में हमें  सर्वे कर के QUESTION के ANSWER देने होते है इस ऍप के माध्यम से हम जो सर्वे जीतते है इसके लिए आपको रिवॉर्ड के तौर पर पैसे मिलते है लेकिन इन पैसो को आप अपने बैंक खाते में Withdrowal  नहीं कर सकते है आप उन रिवॉर्ड के द्वारा कमाए गए पैसो का ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते है जैसे बहुत से App, Books, Movie TV show  का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने होते है तो आप इन रिवॉर्ड से कमाए हुए पैसो का उपयोग कर इन्हे खरीद सकते है इस ऍप को 2016 में गूगल द्वारा लॉन्च किया गया था इसका उपयोग बहुत से देशो में किया जाता है 
 
यह ऍप आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है  इस ऍप को यूज़ करना बहुत ही आसान है इसे मोबाइल में आसानी से यूज़ किया जा सकता हैं और आसान से सवालो के जबाब दे कर रिवार्ड्स के रूप में आप पैसा कमा कर सकते है | 
 

Google Opinion Rewards कैसे डाउनलोड करे ?

Google Opinion Rewards App आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपके पास मोबाइल फ़ोन के साथ इंटरनेट होना चाहिए जिसकी सहायता से आप आसानी से इस ऍप को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है यह ऍप ऐन्ड्रॉइड यूजर Play Store से डाउनलोड कर सकते है और आईफोन यूजर इसे Apple Store से डाउनलोड कर सकते है  निचे बताये गए स्टेप को पढ़ कर जानिए कैसे आप इस ऍप को डाउनलोड कर है 

  • सबसे पहले ऐन्ड्रॉइड यूजर को फ़ोन में Play Store ओपन करना है और आईफोन यूजर को Apple Store ओपन करना है |   
  • सर्च ऑप्शन में Google Opinion Rewards टाइप करना है और सर्च बटन पर क्लिक कर देना है | 
  • फिर आपको यह ऍप सबसे ऊपर ही दिखाई देगा उस पर क्लिक कर Install कर लेना है | 
 

Google Opinion Rewards App में अकाउंट कैसे बनाये ?

Google Opinion Rewards App डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले हमें पैसे कमाने के लिए अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपके पास एक Email ID  होना चाहिए जिसकी सहायता से आप आप आसानी से अपना अकाउंट Google Opinion Rewards App में आसानी से बना सकते है निचे बताये गए स्टेप से समझिये कैसे आप अपना अकाउंट बना सकते है 
  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google Opinion Rewards App ओपन कर लेना है | 
  • फिर आपको सबसे पहले  Get Started आप्शन दिखाई देगा उस क्लिक कर देना है फिर Next के आप्शन पर क्लिक कर देना है 
  • इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी सेलेक्ट कर Continue To Your Name पर क्लिक कर देना है 
  • अब आप सीधे इस एप्लीकेशन के होमपेज पर पहुंच जाएंगे इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर अपना Basic इनफार्मेशन जैसे आपकी Age, Contry, Gendar, Pincode, Date of birth, Languege इत्यादि डाल देना है याद रहे यह जानकारी आपकी खुद की होनी चाहिये | 
इसके बाद अब आपका अकाउंट बन कर तैयार हो चूका है और अब आप इस एप्प के जरिये सर्वे कर के आसानी से पैसे कमा सकते है | 
 

Google Opinion Rewards कैसे Use करे ?

Google Opinion Rewards App को यूज़ करना बहुत आसान है आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते है इसमें किसी भी प्रकार का रॉकेट साइंस नहीं है बस आपको सर्वे में किये गए सवालों के सही जबाब देना होगा जैसे आप स्कूलों में सवालो के जबाब देते है जो आप बहुत ही आसानी से दे सकते यह एप आपको आपकी लोकेशन के आधार पर सर्वे इस ऍप पर उपलब्ध करता है जिसे आप पूरा कर खूब पैसा कमा सकते है 
 

Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye   ?

तो अब हम सबसे जरुरी मुद्दे पर आते है की Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाए तो चलिए जानते है हम आपको बताना चाहेंगे की इस ऍप के माध्यम से गूगल आपको सर्वे देता है जिसमे आपको आसान से सवालों के जबाब देना होता है सही जबाब देने आप आपको Google Play Balance के रूप में रिवार्ड्स देता है और जब इस ऍप पर कोई सर्वे आएगा तो आपको आपके मोबाइल फ़ोन में नोटिफिकेशन आ जाएगा जिसका आपको जबाब देना होगा हम आपको यह भी बता दे की यही एक तरीका है जिससे आप Google Opinion Rewards से पैसा कमा सकते है | 
 

Google Opinion Rewards से पैसे कैसे निकाले ?

अगर आप Google Opinion Rewards से कमाये गए पैसे निकलना चाहते है तो हम आपको बता दे की आप इस ऍप के द्वारा कमाये गए पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है क्योकि यह पैसे आपको Google Play Balance के रूप में रिवार्ड्स के तौर पर मिलते है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन App Purchase, EBooks, Audio books, Movie, TV  Shows, आदि खरीदने में कर सकते है तो अब आप समझ गए होंगे की कैसे आप इस ऍप द्वारा कमाए गए पैसो का कैसे उपयोग कर सकते है | 
 

Google Opinion Rewards Survey कैसे प्राप्त करे ?

Google Opinion Rewards में  आपको सभी प्रकार के सर्वे मिलेंगे लेकिन अगर आपको बहुत कम सर्वे मिल रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि हम आपको बताएगे की कैसे Google Opinion Rewards Unlimited Survey प्राप्त कर सकते है उसके आपको निचे बताई गयी बातो का ध्यान रखना है 
  • आपको अपने मोबाइल फ़ोन में लोकेशन वाले ऑप्शन को हमेशा ऑन कर के रखना है क्योकि यह ऍप आपको आपकी लोकेशन और जगह के हिसाब से सर्वे देता है 
  • जैसा की हम सब जानते है की सही जबाब देने वाले से ही ज्यादा से ज्यादा सवाल किये जाते है उसी प्रकार इस ऍप पर आप जितने सही जबाब देंगे आपको उतने ज्यादा सर्वे मिलते जाएंगे जिससे आप खूब सारा पैसा रिवार्ड्स के रूप में कमा सकते है 
  • सबसे आखिर बात आपको समय समय पर अपने ऍप को चेक करते रहना है 
 

Google Opinion Rewards App से अकाउंट कैसे delete करे ?

अगर आप इस एप्लीकेशन से ऊब चुके है या आप बहुत अधिक पैसा कमा चुके है या इसका उपयोग अब नहीं करना चाहते तो आप इस ऍप से अपने अकाउंट को डिलीट भी कर सकते है आपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए निचे बताये गए पॉइंट्स से समझ सकते है 
  • आपको अपने इस ऍप के होमपेज पर जाना है 
  • फिर आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमे से आपको Delete Google Opinion Rewards पर क्लिक कर देना है 
  • क्लिक करने के बाद आपको  Confirm Delete पर क्लिक कर देना है अब आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा  
 
 
 
हमें उम्मीद है आप इस आर्टिकल को पढ़ कर इसमें बताई गयी जानकारी समझ गए होंगे 
धन्यबाद !!!!

Leave a Comment