इंदौर मंडी भाव – इंदौर मंडी प्याज़ का भाव | Pyaj ka bhav Indore Mandi

आज दिनांक – 26 अगस्त 2023 के इंदौर मण्डी भाव [ONION MARKET RATE TODAY] 

नमस्कार किसान भाइयों मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी मंडी चोइथराम मंडी इंदौर के प्याज लहसुन और आलू के आज के ताजा भाव जानिए Indore Mandi Pyaj ka bhav आज आवक पहले से ज्यादा होने के कारण प्याज भाव हल्का नरम  देखने को मिला है मौसम ठीक होने के कारण मंडी में आवक अधिक देखने को मिली है लेवाली ठीक रही है प्याज ऊपर में 2400 में बिका है नीचे देखे आज इंदौर मंडी प्याज़ भाव क्या रहे – 

indore-mandi-bhav-today

#इंदौर मंडी प्याज का भाव|INDORE MANDI PYAJ BHAV | ONION RATE TODAY

फसल क्वालिटी भाव
प्याज़🧅 सुपर 2200-2400
प्याज़🧅 एवरेज 1500-2200
प्याज़🧅 गोल्टा 1000  -1800
प्याज़🧅 गोल्टी 500- 1000
प्याज़🧅 छाटन 100 – 500

 

#लहसुन मंडी भाव इंदौर | INDORE MANDI LAHSUN KA BHAV | LAHSUN RATE

फसल क्वालिटी भाव
लहसुन 🧄 सुपर  10000-13000
लहसुन 🧄 फूल गोला सफ़ेद 7000-10000
लहसुन 🧄 मोटा देशी 5500-7000
लहसुन 🧄 मीडियम लड्डू 3500-4500
लहसुन 🧄 बारीक माल 2000-3500
लहसुन 🧄 हल्का माल 1000-3500

 

#आलु  के मंडी भाव|INDORE MANDI AALU BHAV

फसल क्वालिटी भाव
आलु🥔 आगरा आलु 800-1200   
आलु🥔 सुपर ज्योति कोल्ड स्टोरेज 1300-1500 
आलु🥔 गुल्ला 800-1200
आलु🥔 सुपर चिप्स सोना 1000-1500
आलु🥔 सुपर 600-1500
 
नमस्कार किसान भाइयों ऐसे ही रोज़ Indore Mandi Pyaj Ka Bhav जानने के लिए आप हमारे Whatsapp ग्रुप INDORE MANDI BHAV से जुड़ सकते है ग्रुप में जुड़ने के लिए निचें दिए गये Join Now 👆 पर क्लिक करे.
WhatsApp Group


Join Now

 

#इंदौर मंडी में आज आवक :

इंदौर की चोईथराम मंडी में प्याज़ की आज दिनांक 26 अगस्त 2023 की आवक पहले से ज्यादा देखने को मिल रही है आवक ज्यादा होने के कारण ही भाव हल्का नरम देखने को इन दिनों मिल रहा है आप निचे देख सकते प्याज आलू और लहसुन की आज कितनी आवक रही है

प्याज    : 70  से 80  हज़ार कट्टे के लगभग रही है 

लहसुन  : 10 हज़ार कट्टे की आवक रही है 

आलू     : 9 हज़ार कट्टे की आवक रही है 

आज आवक में कमी रही है

 

#प्याज़ निर्यात की स्थिति : ONION EXPORT 

प्याज़ निर्यात की बात करे तो अभी निर्यात बांग्लादेश को किया जा रहा है आज दिनांक के निर्यात की बात करे तो लगभग 200 ट्रक निर्यात बांग्लादेश को किया गया है 
 

#2023 में प्याज़ का भविष्य क्या रहेगा: 

2023 में प्याज़ के भविष्य की बात करे तो इस बार बीते 2 सालो से अच्छा भाव किसान भाइयों को  मंडियो में देखने को मिल सकता है इसके पीछे के कारणों की बात करे तो हम आप को बताना चाहेंगे कि अभी इस समय प्याज़ का निर्यात सुचारु रूप से चालू है जो की बांग्लादेश को किया जा रहा है और बांग्लादेश से अच्छे मालो में डिमांड भी बन कर आ रही है और इस साल नाफेड द्वारा 3 लाख मीट्रिक टन की खरीदी का भी टारगेट रखा गया है जिसके कारण भी प्याज में मांग देखने को मिल सकती है 
इस बार अप्रेल और मई महीने में बेमौसम बारिश के कारण प्याज़ की क्वॉलिटी में प्रभाव देखने को मिल रहा है जैसा कि हम जानते है पिछले कुछ सालो से किसानो के द्वारा प्याज़ का अच्छा ख़ासा स्टोक किया जा रहा है जिसके कारण अभी शुरुआत में प्याज़ की आवक स्थिर बनी हुई है आने वाले महीनो में प्याज़ का भाव देखने को इस बार मिल सकता है.
 
 

#ज़रूरी सूचना 

 
 
नोट : इस वेबसाइट पर दी गयी भाव की जानकारी ऑनलाइन एवं अन्य माध्यम से प्राप्त की गयी हम इसकी 100% सटीकता का दावा नही करते है धन्यबाद।
 
 
 

Leave a Comment