इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये 2023 – BEST 10 + तरीक़े :नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Techmedia Hindi पर, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताएंगे की आप अपने Instagram par Followers kaise badhaye फ्री में, आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है इस समय बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है इन प्लेटफार्म के जरिये लोगो तक डिजिटल पहुंच बहुत ही आसान हो चुकी है एक ऐसे ही सोशल मीडिया प्लटफॉर्म इंस्टाग्राम जो इस समय बहुत ही लोकप्रिय है इंस्टग्राम पर मिलियन में एक्टिव यूजर है जिस पर यूजर अपने इस्टाग्राम एकाउंट्स से पोस्ट, स्टोरीज़, रील्स, वीडियोस आसानी से शेयर किये जाते है आज के समय में लगभग हर कोई इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा है
इस्टाग्राम के जरिये बहुत लोग फेमस भी हो रहे है जिनके अकाउंट पर लाखो करोड़ों फ़ॉलोवेर्स है वो अच्छी खासी कमाई भी इससे कर रहे है यदि आप भी किसी स्किल या फिल्ड में एक्सपर्ट है और इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहते है तो आप सोच रहे होंगे की Instagram par Followers kaise badhaye तो अंत तक इस आर्टिकल पर बने रहे-
Instagram par Followers kaise badhaye
यहाँ हम आपको ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बड़ा सकते है
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी इंस्टग्राम प्रोफाइल को Attractive बनाये और एक Professional लुक दे, अपनी हाई क्वालिटी और क्लियर प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें जिससे लोगो को समझने में परेशानी न हो, इंस्टाग्राम पर आप जितना अच्छा कंटेंट पोस्ट करेंगे आपके फॉलोवर्स भी धीरे धीरे बढ़ते जाएंगे |
हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करें –
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए हमेशा हाई क्वालिटी फोटो वीडियोस या रील्स शेयर करे|जिससे आपके कंटेंट ज्यादा लोगो तक पहुँचेगे| आजकल बहुत सारे एडिटिंग टूल्स उपलब्ध जिनका उपयोग कर आप अपने फोटो और वीडियो एडिट आसानी से कर सकते है जिससे वह और ज़्यादा Attractive लगे, ध्यान रहे आपके कंटेंट की क्वालिटी ख़राब न हो|
हाई क्वालिटी रील्स अपलोड करते रहे –
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के साथ आप फेमस भी होना कहते है तो आपको रोज हाई क्वालिटी रील्स अपलोड करते रहना चाहिए क्योकि रील्स बहुत ही जल्दी वायरल होती है यह उन लोगो तक भी पहुँचती जो आपके फॉलोवर्स नहीं भी है आज कल आपने देखा होगा बहुत से लोग केवल एक रील्स से फेमस हो जाते है बहुत से उदहारण है
रील्स बनाते समय निचे बताये गए बिंदु का ध्यान रखे –
आपकी रील्स की क्वालिटी हाई होनी चाहिये
रील्स मीनिंगफुल हो
रील्स में कंटेंट और कैप्शन ऐसा होना चाहिए जिससे उसे लोग देखने पर मजबूर हो जाए
हैशटैग का इस्तेमाल करे
जितना ज्यादा टाइम लोग उसे देखेंगे वह उतने ही ज्यादा लोग के पास पहुंचेगी
ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें –
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिएTranding Hashtagका सही इस्तेमाल प्रभावी साबित होता है, इंस्टाग्राम पोस्ट करते समय हमें पोस्ट के निचे कैप्शन लिखने का ऑप्शन मिलता है जिसमे ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करे, आप जिस भी Category में कंटेंट पोस्ट करे उससे जुड़े हुए ट्रेंडिंग हैशटैग सर्च कर पोस्ट में डाले,जिससे आपकी पोस्ट उन लोगो तक आसानी तक पहुंचेगी जिसे आपने अपनी पोस्ट में टारगेट किया है| इंटरनेट पर बहुत से हैशटैग जनेरेटर टूल और वेबसाइट उपलब्ध जिनसे आप हैशटैग सर्च कर सकते है हमेशा पॉपुलर और यूनिक हैशटैग ड़ाले, ऐसे हैशटैग ना डाले जिसमे स्पैम हो|
अपनी फिल्ड की ऑडियंस की पहचान करें –
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी ऑडियंस की रूचि के अनुसार कंटेंट और पोस्ट डाले, सर्च कर के यह जानने की कोशिश करे की आपकी ऑडियंस क्या सर्च कर रही है उसी प्रकार ही आप कंटेंट और पोस्ट बनाये जिससे वह उन तक आसानी तक पहुंच सके|
अपने फॉलोवर्स से बातचीत करते रहें –
इंस्टाग्राम पर आपकी पोस्ट पर आए कमेंट, लाइक, मेसेज का जबाब देते रहें जिससे आपके फॉलोवर्स का भरोसा आपके प्रति बढ़ेगा समय समय पर लाइव वीडियो चलाते रहे और अपने फॉलोवर्स से बातचीत करते रहे,और अपने फॉलोवर्स के पोस्ट पर लाइक कमेंट करते रहे जिससे आपकी प्रोफाइल ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी और इससे आपको अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने में मदद मिलेंगी
प्रतियोगिताएँ और ऑफर्स चलाएँ –
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतियोगिताएँ और ऑफर्स चलाएँ और ऐसी प्रतियोगिता और ऑफर्स चलाए जिससे आपके फॉलोवर्स आपके अकाउंट पर विजिट करे और दूसरे लोगो को भी इसमें भाग लेने के लिए Approch करें जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोग विजिट करेंगे और फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे
इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का इस्तेमाल करें –
इंस्टाग्राम पर हमें स्टोरीज़ शेयर करने का ऑप्शन भी मिलता है पोस्ट रील्स के साथ साथ हमें स्टोरीज़ पर भी ध्यान देना है क्योकि रील्स की तरह स्टोरीज भी उन लोगो तक पहुँचती जो आपके फॉलोवर्स नहीं है
स्टोरीज डालते समय निचे बताये गए बिंदु का ध्यान रखे –
हमेशा हाई क्वालिटी स्टोरीज शेयर करें
हैशटैग का इस्तेमाल करें
स्टोरीज़ में लोगो को टैग करे
दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट का प्रमोशन करें –
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का फेसबुक, ट्विटर, पिंटरेस्ट जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन करे, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अन्य सोशल मीडिया अकाउंट में ऐड करे जिससे लोग आपके इंस्टाग्राम अकाउंट तक आसानी से पहुंच सके |
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक और प्रोफेशनल मोड़ पर करें –
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह बहुत ही जरुरी है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा पब्लिक और प्रोफेशनल मोड़ पर रखे जिससे लोग आपके अकाउंट पर विजिट आसानी से कर पाए
अपने अकाउंट का एनालिसिस करें –
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की परफॉरमेंस को एनालिसिस करे उसके लिए आप इंस्टाग्राम इनसाइट का इस्तेमाल कर सकते है या इंटरनेट पर मौजूद अन्य टूल का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको अपने अकाउंट की परफॉर्मेंस का पता चलता है जिसके बाद आप आगे की स्ट्रेटजी अपनी इंस्टग्राम पोस्ट और रील्स के लिए बना सकते है
रेगुलर कंटेंट डालते रहें –
इंस्टाग्राम पर अपनी Reach और Engagement बढ़ाने के लिए रेगुलर कंटेंट शेयर करते रहे जिससे इंस्टाग्राम पर आपके ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ने के चांस रहते है |
ये है कुछ तरीके जिनसे आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स बढ़ाने में मदद मिलेगी
इन बातो का ध्यान रखें –
अभी तक हमने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये के बारे जाना लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे इन तरीको को ध्यान में रख कर काम करे जिससे आपको अपने फॉलोवर्स बढ़ाने में मदद मिलेगी इसमें धैर्य रखने की जरूरत है क्योकि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे टूल और सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने लिए होते है लेकिन हम आपको बता दे की उनसे आपके फॉलोवर्स तो बढ़ सकते है लेकिन वह टूल डेड पड़े अकाउंट का इस्तेमाल करते है जिससे कोई फायदा नहीं मिलता है और यदि आप ऐसे तरीके का इस्तेमाल करते है जो वेध नहीं है तो इससे आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है
तो दोस्तों हमें आशा आप हमारे इस आर्टिकल की मदद से यह समझ पाए होने की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये | धन्यबाद
FAQ –
Q – इंस्टाग्राम पर 10k फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाये ?
A – 1. अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करें 2. हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करें 3.हाई क्वालिटी रील्स अपलोड करते रहे 4. ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें 5. अपनी फिल्ड की ऑडियंस की पहचान करें 6. अपने फॉलोवर्स से बातचीत करते रहें 7. प्रतियोगिताएँ और उपहार चलाएँ 8. इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का इस्तेमाल करें 9. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट का प्रमोशन करें 10. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक और प्रोफेशनल मोड़ पर करें 11. अपने अकाउंट का एनालिसिस करें 12. रेगुलर कंटेंट डालते रहें