Ladli Bahna Yojana status चेक करे – लाड़ली बहना योजना 2023

ladli-bahna-yojana-status-check-kare
Ladli Bahna Yojana – लाड़ली बहना योजना 2023

लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई है । इस योजना की शुरुआत मध्य्प्रदेश मुख्यमन्त्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर 28 जनवरी 2023 को बुधनी में नर्मदा तट पर की गई ।
 25 मार्च 2023 को इस योजना को लागु कर दिया गया । इस योजना के अन्तर्गत मध्यप्रदेश की सभी पात्र महिलाओ को प्रति माह 1000 रुपये दिया जायेगा । जिससे महिलाओ कि आर्थिक स्थिति मे सुधार हो सके। 

Ladli Bahna Yojana status चेक करे ! निचे बताये गये इन कुछ स्टेप मे जानिये अपना status.


आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे की कैसे आप अपने लाड़ली बहना योजना आवेदन का ऑनलाइन status कुछ स्टेप मे चेक कर सकते है । इसके लिये आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक  वेबसाइट  cmladlibahna.mp.gov.in  पर क्लिक करना है जिससे आप सीधे अपने आवेदन का status देख सकते है।
वेबसाइट की Link पर क्लिक करने पर इस प्रकार का पेज ओपन होगा जिसे आप निचे देख सकते है ।
ladli-behna-yojna-2023

Ladli Bahna Yojana status चेक करने के लिये निचे दिये स्टेप को Follow  कर सकते है तो चलिये जानते है निचे…..


  • स्टेप -1 – सबसे पहले आपको इस लेख मे दिये गये Ladli Bahna Yojana के आधिकारिक  वेबसाइट के Link पर  जाना होगा ।
  • स्टेप -2 – अब आपको अपना ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र [Online Ragistration No/ Samagra ID No.] डालना है
  • स्टेप -3 – फ़िर अगले आप्सन पर जाकर दिया गया केप्चा डालना है…..
  • स्टेप -4 – उसके बाद ओटीपी भेजे पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नन्बर पर एक ओटीपी नम्बर आएगा जिसे डालने के बाद सब्मिट कर देना है। 


सब्मिट करने के बाद आप आपके CM Ladli Bahna Yojana आवेदन का सही status पता कर सकते है ।

हमे उम्मीद है आपको इस लेख से समझ आ गया होगा की केसे आप आपने CM Ladli Bahna Yojana  आवेदन का आनलाइन स्टेट्स देख सकते है । धन्यबाद.


यह भी पढ़े :-




2 thoughts on “Ladli Bahna Yojana status चेक करे – लाड़ली बहना योजना 2023”

Leave a Comment