Rapido me bike kaise lagaye – 30000 तक कमाये BEST तरीका 2023

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Rapido me bike kaise lagaye, Rapido kya hai और Rapido me Paise kaise kamaye इन सभी की पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है।(Rapido Bike Job Details in Hindi)

 

यदि आप बेरोज़गार है या आप कोई जॉब करते है और आप Extra Paisa kamana चाहते है तो क्या आपको पता है की आपके पास यदि Bike है तो उससे आप  हर महीने 25000 से 30000 रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है। और इसे आप Part Time और Full Time दोनों प्रकार से कर सकते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े

Rapido-me-bike-kaise-lagaye

Table of Contents hide

Rapido क्या है (Rapido kya hai)

जैसा की हम जानते है कार टैक्सी सर्विस होती है ऑटो टैक्सी सर्विस होती है ठीक वैसे ही Rapido एक प्रकार की Bike टैक्सी सर्विस है। जिसकी शुरुआत 2015 में Aravind Sanka; Pavan Guntupalli; SR Rishikesh द्वारा की गयी थी Rapido एक Private Held कंपनी है इसका Head Office बेंगलुरु में स्थित है।

 

वर्तमान समय में Rapido 150 से ज्यादा शहरों में अपनी सर्विस प्रदान करती है और 25 मिलियन से ज्यादा लोग Repido App डाउनलोड कर चुके है Rapido में बतौर Captain 1 मिलियन से ज्यादा ड्राइवर अपनी Bike चला रहे है और यह वर्तमान में सम्पूर्ण भारत में बहुत पॉपुलर बाइक टेक्सी सर्विस बन चुकी है।

 

Rapido अपने ग्राहक को Online Mobile App से Bike टेक्सी बुक करने की सुविधा प्रदान करता है जिससे ग्राहक किसी भी समय कही से भी Bike टैक्सी Online Mobile App के जरिये आसानी से बुक कर सकता है। Rapido Bike टैक्सी बुक करने के बाद आपके पास Rapido Captain (बाइक का ड्राइवर) Bike के साथ आपके पास पहुँचता है और वह आपको Bike के द्वारा आपको आपके डेस्टिनेशन तक ले कर जाता है और यह काफी सस्ता भी है जिससे कम पैसे से आप कही भी आ जा सकते है। (Rapido me Gadi kaise lagaye)

 

Rapido का उपयोग आप दो तरह से कर सकते है

 

पहला : Rapido से आप आसानी से अपने शहर में कही भी किसी भी समय ट्रैवल कर सकते है। इसके लिए आपको Rapido App का उपयोग करना होगा।

 

दूसरा : Rapido के जरिये आप अपनी Bike से आसानी से पैसे कमा सकते है। और Rapido me bike kaise lagaye तो इसके लिए आपको Rapido Captain App का उपयोग करना होगा।

 

यह भी पढ़े

Rapido में Bike कैसे लगाए (Rapido me Bike Kaise Lagaye)

Rapido me bike kaise lagaye तो इसके लिए आपको Rapido Captain App में Ragistration करना होगा इसकी सभी Process Online है निचे हमने सभी Process को  Step by Step बताया है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े

 

STEP-1 आपको अपने मोबाइल में PLAY STORE में जाना है और Search Bar में Rapido Captain Search करना है जिसके बाद यह App आपको पहले नम्बर पर दिखाई देगा जिसे INSTALL कर लेना है।

 

STEP-2 Rapido Captain App Download करने के बाद इसे ओपन करना है फिर यह आपसे कुछ Permission (Location etc.) माँगेगा जिसे आपको Allow कर देना है उसके बाद Get Started पर Click करना है।

Rapido-me-bike-lagaye-in-hindi

 

STEP-3 फिर आपको आपकी भाषा Select करना है जिसके बाद अगले पेज पर आपको आपका फ़ोन नम्बर डालना है फ़ोन नम्बर पर एक Verification OTP आएगा जिसे आपको डाल कर Confirm कर देना है  फ़ोन नम्बर डालने के बाद आपको निचे Ragister as a Captain पर Click करना है।

Rapido-me-gadi-kaise-lagaye

 

STEP-4 अब आपको अपना शहर (City) Select कर Confirm करना है फिर अगले पेज पर यह Vehicle Select करने को कहता है इसमें आप Bike या Auto(रिक्शा)  दोनों में से किसी को भी चुन सकते है यदि आपके पास Auto(रिक्शा) है तो आप वह भी Select कर सकते है लेकिन अभी हम Bike Select करेंगे।

Rapido-me-Bike-kaise-lagaye-screenshot

 

STEP-5 Vehicle select करने के बाद अगले पेज पर आपको अपना Driving License के दोनों साइड से फोटो Upload करना है और अपना Driving License नम्बर भी डालना है इसके निचे वाले ऑप्शन Profile Info में अपनी एक सेल्फ़ी, अपना नाम डालना है फिर इसके निचे वाले ऑप्शन Vehicle RC में अपनी बाइक का Ragistration Card की फोटो अपलोड करना है इसके निचे वाले ऑप्शन में आपको अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड Upload करना है।

Rapido-me-bike-kaise-lagaye-in-hindi

 

STEP-6 अब Document upload और Profile Information डाल देने के बाद निचे 2 ऑप्शन और दिखाई देंगे Training Course जिसमे आपको Video के जरिये इसे कैसे उपयोग करना हैं इसकी पूरी जानकारी दी जाती है उसके बाद सबसे आखिरी में Payment Method का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमे आपको अपनी बैंक की सभी जानकारी डालना है।

rapido-me-bike-kaise-lagaye

 

इतना करने के बाद आपका Rapido Captain अकाउंट 1 या 2 दिन में Activate हो जाएगा इसके लिए आपके पास Rapido से Confirmation Call भी आ सकता है।

 

Rapido में Bike लगाने के लिए जरुरी Document (Ragistration Document)

Rapido में Bike लगाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छी Bike होना चाहिए और एक स्मार्टफोन होना चाहिए साथ ही कुछ Documnet आपके पास होने आवश्यक है।

निचे पढ़े किन किन Documnet का होना जरुरी है।

  1. Bike का Ragistration Card
  2. Driving License
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. बैंक अकाउंट

ध्यान रहे ऊपर बताये सभी Document आपके खुद के होने चाहिए।

 

Rapido से पैसे कैसे कमाए (Rapido Se Paise Kaise Kamaye)

अब बात करते है Rapido से पैसे कैसे कमाए तो आप Rapido से 3 तरीक़े से हम पैसा कमा सकते है तो चलिए जानते है वो 3 तरीक़े कौन से है

 

1.Rapido में बाइक चला कर

सबसे पहला तरीक़ा तो यह है आप Rapido में आप बाइक लगा कर Online Rapido Captain App से अपने Costomers को उनके Destination पर पहुँचा कर पैसा कमा सकते है।

 

2.Rapido से Parcel पहुँचा कर

Rapido से आप अपने शहर के अंदर कही भी पार्सल पहुँचा कर पैसे कमा सकते है।

 

3.Rafer and Earn

Rapido App को आप अपने किसी दोस्त या किसी परिचित को अपने Referal Code की सहायता से Download करा कर Login कराते है जिससे आप पैसा कमा सकते है।

 

Rapido से कितने पैसे कमा सकते है (Rapido Se Kitne Paise Kama Sakte hai)

अब बात करते है Rapido से कितने पैसे कमा सकते है तो इससे आप 25000 से 30000 रूपये हर महीने आसानी से कमा सकते है Rapido आपको 1 किलोमीटर के 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक देता है और यह आपके शहर, यात्रा की दुरी और समय पर कम या ज्यादा हो सकता है आप Rapido से जितना भी कमाते है उसका 20% से 25% Commision Rapido को देना होता है। (Rapido Bike Taxi Salary)

यदि आप दिन में 100 किलोमीटर या 10 से 15 राइड करते है तो आप आसानी से प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये आसानी से कमा सकते है और इस हिसाब से आप महीने के 25000 से 30000 रूपये या इससे भी ज्यादा आसानी से कमा सकते है।

 

Rapido में Bike लगाने के फ़ायदे

Rapido में Bike के लगाने के बहुत से फायदे है चलिए जानते है वो कौन कौन से फ़ायदे है।

  1. Rapido में Bike टैक्सी चला कर आप 30000 तक आसानी से कमा सकते है।
  2. Rapido में आप अपनी मर्ज़ी से तय कर सकते है की आप कब अपनी बाइक टैक्सी चलाएगे।
  3. Rapido में आपको 5 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है
  4. इसे आप पार्ट टाइम जॉब के तौर पर भी कर सकते है।
  5. Rapido में आपका कोई बॉस  नहीं होता जिससे आप तनाव मुक्त होकर अपनी बाइक टेक्सी चला सकते।

 

Rapido Bike टैक्सी चलाने के लिए इन बातो का ध्यान रखें

निचे बताये गए कुछ बिंदु पर आपको ध्यान रखना है

  1. आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
  2. जब भी आप Rapido Bike टैक्सी की राइड करे तो 2 हेलमेट आपके पास होना चाहिए।
  3. अपने यात्री ग्राहक से अच्छा व्यवहार करे जिससे वह आपको अच्छी Rating Point देगा जो आपके लिए अच्छा होगा।

 

Conclusion

जैसा की हमने आपको Rapido Bike टेक्सी के बारे में सभी जानकारी बताई है की आप Rapido me bike kaise lagaye,Rapido Bike Ragistration kaise kare इसमें कौन कौन से Document की आवश्यक होती है साथ ही आप कितने पैसे इससे कमा सकते है बो भी बहुत ही आसानी से, इससे होने वाले फायदे और किन किन बातो का आपको ध्यान में रखना होगा जिससे आपको कोई परेशानी न हो यदि आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो हमें विश्वास है आपको आपके सभी सवालो के जबाब मिल गए होंगे और यदि इसके बाद भी यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते है।

 

FAQs

रैपिडो 1 किमी के लिए कितना भुगतान करता है?

रैपिडो 1 किमी के लिए 3 रुपये का भुगतान करता हैं।

रैपिडो ड्राइवर कितना कमाते हैं?

रैपिडो ड्राइवर 25000 से 30000 रुपये प्रतिमाह कमाते है।

रैपिडो बाइक टैक्सी के लिए आवेदन कैसे करें?

रैपिडो बाइक टैक्सी के लिए आवेदन आपको रेपिडो कैप्टेन ऍप से करना होगा।

रैपिडो के क्या फायदे हैं?

1. Rapido में Bike टैक्सी चला कर आप 30000 तक आसानी से कमा सकते है। 2. Rapido में आप अपनी मर्ज़ी से तय कर सकते है की आप कब अपनी बाइक टैक्सी चलाएगे। 3. Rapido में आपको 5 लाख का बीमा कवर मिलता है इसे आप पार्ट टाइम जॉब के तौर पर भी कर सकते है। 4. Rapido में आपका कोई बॉस नहीं होता जिससे आप तनाव मुक्त होकर अपनी बाइक टेक्सी चला सकते।

क्या हम रैपिडो बाइक में सामान ले जा सकते हैं?

रैपिडो बाइक में आप छोटा सामान जैसे हैंड बैग या बैग,सूटकेस ले जा सकते है।

क्या रैपिडो रात में सुरक्षित है?

सुरक्षित है लेकिन आपको सावधानी रखे और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें

रैपिडो कप्तान को भुगतान कैसे मिलता है?

रैपिडो कप्तान को भुगतान अपने ग्राहक द्वारा नगदी या ऑनलाइन प्रकिया से मिलता है दोनों भुगतान सेवाएं उपलब्ध होती है।

रैपिडो कैसे काम करता है?

Rapido अपने ग्राहक को Online Mobile App से Bike टेक्सी बुक करने की सुविधा प्रदान करता है जिससे ग्राहक किसी भी समय कही से भी Bike टैक्सी Online Mobile App के जरिये आसानी से बुक कर सकता है। Rapido Bike टैक्सी बुक करने के बाद आपके पास Rapido Captain (बाइक का ड्राइवर) Bike के साथ आपके पास पहुँचता है और वह आपको Bike के द्वारा आपको आपके डेस्टिनेशन तक ले कर जाता है और यह काफी सस्ता भी है जिससे कम पैसे से आप कही भी आ जा सकते है।

रैपीडो में जॉब कैसे करें?

रैपीडो में जॉब करने के लिए आपको रेपिडो कैप्टेन ऐप्प पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसकी सभी प्रकिया ऑनलाइन होती है।

1 thought on “Rapido me bike kaise lagaye – 30000 तक कमाये BEST तरीका 2023”

Leave a Comment